रात होते ही घेर लेती है शैतानी आत्माए। .....
कभी यह स्थान बहुत खुबसूरत हुआ करता था लेकिनआज इसे शैतानी रूहों ने अपने कब्जे में ले लिया है।ये आत्माए इतनी खतरनाक और दुष्ट है कि आज भी दिन ढलते ही जो भी व्यक्ति यहाँ जाता है उसे वह अपना शिकार बना लेती है। बहुत से लोग हैं जिन्हे आत्माओं ,पारलौकिक शक्तियों और शैतानी ताकतो जैसी किसी भी चीज पर विश्वास नहीं होता ,वह ऐसी बातो को मनगढंत मानकर झुठला देते हैं लेकिन यह भी सच है कि किसी के झुठलाने से या टाल देने से सच नहीं बदलता। आइए जानते है इस किले का रहस्य।
भोपाल के शिवपुरी में स्थित 2100 साल पुराना किला एक जमाने पहले बेहद खुशनुमा हुआ करता था.लेकिन अब यहाँ रात तो क्या दिन में भी कोई जाने का सहस नहीं करता। लोगो का कहना है यहाँ रात का समय घुँघरूओ की अवाज़े आती हैं जो दूर -दूर तक लोगो को सुनाई देती हैं.
भोपाल के शिवपुरी में एक छोटा सा क़स्बा है पोहरी। यहाँ यह किला स्तिथ है। इस स्थान के बारे में कोई नहीं जनता लेकिनजब से मीडिया में यहाँ होने वाली घटनाओ को प्रचारित किया गया है तभी से लोगो को यह समझ आने लगा है कि यहाँ कुछ ना कुछ तो गड़बड़ ज़रूर है।वे लोग जो भूत-प्रेत और आत्माओं के होने जैसी बातों पर यकीन नहीं करते अब तो वो भी इस किले को श्रापित समझने लगे है.इस स्थान की अपनी तो कोई पहचान नहीं है लेकिन जब से इस किले के भुतहा होने की बात सामने आई है तब से लोग पोहरी को पचानने लगे हैं। पहले इस किले मे दिन में स्कूल भी चला करता था लेकिन जब बच्चो ने वहां कुछ अजीबोगरीब हरकते महसूस की तो वहा स्कूल लगाना भी बंद हो गया है.यह किला वीर खाडेराव का है और लोगो का कहना है कि यहाँ जो महफ़िल जमती है वह वीर खाडेराव की सभा है.वही रात के समय अपनी नर्तकियों के साथ महफ़िल जमाते हैं। यहाँ रात को आत्मए पूरे किले को अपने कब्जे में ले लेती हैं और घनी झाड़ियों के बीच घिरे इस जंगल में अगर गलती से भी कोई रात के समय रुक गया तो उसका हश्र अच्छा नहीं होता।
सथानीय लोगो का कहना तो यह भी है कि 2100 वर्ष पुराने इस किले में वीर खाडेराव का डेरा था लेकिन उनकी मृत्यु के बाद यहाँ कोई परिवार कभी टिक नहीं पाया ,कहते है एक परिवार ने यहाँ रहने का साहस किया तो पहले हीदिन घर की महिलाए अजीबोगरीब हरकते करने लगी ,उन्हे तंत्रविद्या से ठीक करवाया गया। कुछ लोग तो यह भी कहते है कि इस किले के भीतर खजाना छिपा है जिसकी रक्षा यहाँ भटकती आत्माएं करती है। लेकिन सच क्या है इसका पता लगाने की किसी में हिम्मत नहीं है।
No comments:
Post a Comment